Sunday 30 September 2012

Wishes and Desires

Wishes are like candlesticks,
 inverted in time,
outshining Desires.
They burn out, spreading
a chaotic oneness in themselves.
 Desires, the fragrant smoke
reaching , touching the
unattainable skies
 rise and fall like
the phoenix.

Tuesday 18 September 2012

सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं

सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं 
चाहते हो तुम भी वही 
चाहते हैं हम भी वही 

प्यार की दौलत है तेरे पास बे शुमार 
फिर क्यों करता है अपना  दिले बेकरार 
आयेंगे वोह दिन प्यार भरे लौट के 
घर लौटेंगे जब वोह प्यार से भटके 
उनको न कहना 
जो सुन भी न पाएं 
तेरे दिल की मासूम  धड़कन 
तेरे दिल की बात 
क्योंकि 

सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं 
चाहते हो तुम भी वही 
चाहते हैं हम भी वही 



क्या हुआ जो हम साथे में नही  हैं 
क्या हुआ गर ठीक हाल़ा त नहीं हैं 
बरसेंगे बादल फिर से झमाझम 
रहोगे तुम मेरी रूह में हरदम 
बन कर एक छोटी सी प्यास 
मुझे कुछ  न कहना 
अब तो चुप ही रहना 
लग जाए न  की   
बेपाक़  नज़र 
हो जीये कहीं ख़तम 
यह अधूरा सा सफ़र 

क्योंकि 

सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं 
चाहते हो तुम भी वही 
चाहते हैं हम भी वही 






Wednesday 12 September 2012

Clothing of love

Whispering wings of the wild wind
caressed me in the ear
telling me a
secret story sewn together
of broken fragments
of love.

Bewildering blessing of your blissful
touch,  froze me in the heart
wishing for a
naughty, new
crispness of the not
 so novel love.

 Mystifying magical moments marred,
pushed me into reality
creating a void in
the embroidered
clothing
of love.