Wednesday, 9 November 2011

udaas

आज फिर बात चली मेरी तुम्हारी
फिर से कुछ खलिश सी दिल में हुई
याद आये वोह दिन  सुहाने
और न जाने क्यों  इक हूक सी उठी


आज फिर बात चली मेरी तुम्हारी
 पुरानी दास्तान जो अभी भी है याद
दास्ताने ग़म भी है कुछ शामिल
वही तन्हाई का था आलम मिलन के बाद

आज फिर  बात चली मेरी तुम्हारी
पलट कर जब फिर से जो तुमने देखा
क्यों फिर से खिच गयी आखिर
दूरियों की यह रेखा

फिर से वोह शाम क्यों न आई
फिर से वह प्यार भरी बातें न दोहराई
क्यों न खीचा तुमने फिर से अपने पास
शायद इसिलिए हूँ मैं आज उदास







2 comments: