तुम हो इक नन्हे से बेटे
मेरी आँखों के तारे
बस यही चाहती हूँ
मैं कि
तेरे अरमान हों पूरे सारे
जब तू चले ज़मीन पर
नभ भी तेरे आगे झुके.
तुझे देख कर मेरी जान कभी
कोई आफत न रुके
चली जाये वोह कहीं और
कर ले कहीं और बसेरा
तेरे लिए रात न हो काली
बस हो चमकता सवेरा
तू है भी नादान
तू है अभी अनजान
जाने न तू अभी दुनिया
क्यों रहती है परेशान
मेरी दुआ तो बस यही है
कि खुशियाँ तमाम तुझे मिले
कि खुशियाँ तमाम तुझे मिले
कभी तेरे दिल मैं दर्द का अँधेरा न जले
तेरी यह शैतानी तेरी यह मुस्कराहट
रहे यूँ बरकरार
और मैं जी भर के
करती रहूँ
तुझे प्यार
awwh...<3
ReplyDeletesupa cute ma'm :-)
This is full of motherhood. Simply awesome
ReplyDeleteI completely agree with Mr. Vaibhav Maitreya... full of love and affection... :)
ReplyDelete