कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
कुछ नीले आकाश के जैसे
कुछ इमली से खट्टे
कमसिन हैं नादाँ है
हों जैसे छोटे से बच्चे
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
मन बदले कभी बदले यह
अपनी बोझिल सी पोशाख
डरती हूँ बस खो न जाए
बन कर काली राख़
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
तितली हैं ये हैं ये बादल
कुछ बारिश से गीले
कभी ये ओढ़े चादर ताने
बनते रेत के टीले
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
इन्द्रधनुष से रंग बिरंगे
कौवे जैसे काले
कभी नचाये कभी रुलाये
कभी चलें ये चालें
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
मैं तो पूछूं खुदसे ये बात
क्या देंगे ये तेरा साथ
क्या चलेंगे बिना थके ये
या होंगे ये बस बेबाक
बात मनवा कर
मुझे रुलाकर
चल देंगे फिर
किसी के साथ
फिर भी आता यही ख्याल
क्यों न पूछूं मैं यही सवाल
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
कैसे सच होंगे यह सपने
कुछ नीले आकाश के जैसे
कुछ इमली से खट्टे
कमसिन हैं नादाँ है
हों जैसे छोटे से बच्चे
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
मन बदले कभी बदले यह
अपनी बोझिल सी पोशाख
डरती हूँ बस खो न जाए
बन कर काली राख़
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
तितली हैं ये हैं ये बादल
कुछ बारिश से गीले
कभी ये ओढ़े चादर ताने
बनते रेत के टीले
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
इन्द्रधनुष से रंग बिरंगे
कौवे जैसे काले
कभी नचाये कभी रुलाये
कभी चलें ये चालें
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
मैं तो पूछूं खुदसे ये बात
क्या देंगे ये तेरा साथ
क्या चलेंगे बिना थके ये
या होंगे ये बस बेबाक
बात मनवा कर
मुझे रुलाकर
चल देंगे फिर
किसी के साथ
फिर भी आता यही ख्याल
क्यों न पूछूं मैं यही सवाल
कुछ तो सोचा होगा तुमने
कैसे सच होंगे यह सपने
Sapne pure tabhi hote hai jab aap unhe mehsoos karte ho....apnate ho....
ReplyDeleteIshwar kare aapki manokaamna poorn ho