बदलते रहे करवटें बिस्तर पर यूं
नींद हो गयी कहीं ओझल
उड़ गयी कुछ देर हमे सपने दिखा कर
फिर कर गयी वोह हमे बोझिल
करते रहे याद वोह पुरानी बातें
जो रखी थी कहीं तकिये के सिरहाने
जब बंद आँखें खोली तो
चले फिर हम खुद को मनाने
तकलीफ तो हुई बहुत
पर दिल के अरमान सब टूट गए
मुट्ठी खुली और
बचे रेत के घर भी फूट गए
चलो अब ले चले इस दिल को वहां
जहाँ न हो कोई झूठे वादे
ज़िन्दगी पल में हो सकती है आसां
अगर फिर हो चले हम सादे
मना लेंगे दुनिया को हम
बस साथ जो थोड़ा देदो तुम
आएगी फिर से चैन की नींद
फिर भर आयेगी नयी उम्मीद
नींद हो गयी कहीं ओझल
उड़ गयी कुछ देर हमे सपने दिखा कर
फिर कर गयी वोह हमे बोझिल
करते रहे याद वोह पुरानी बातें
जो रखी थी कहीं तकिये के सिरहाने
जब बंद आँखें खोली तो
चले फिर हम खुद को मनाने
तकलीफ तो हुई बहुत
पर दिल के अरमान सब टूट गए
मुट्ठी खुली और
बचे रेत के घर भी फूट गए
चलो अब ले चले इस दिल को वहां
जहाँ न हो कोई झूठे वादे
ज़िन्दगी पल में हो सकती है आसां
अगर फिर हो चले हम सादे
मना लेंगे दुनिया को हम
बस साथ जो थोड़ा देदो तुम
आएगी फिर से चैन की नींद
फिर भर आयेगी नयी उम्मीद
No comments:
Post a Comment