सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं
चाहते हो तुम भी वही
चाहते हैं हम भी वही
प्यार की दौलत है तेरे पास बे शुमार
फिर क्यों करता है अपना दिले बेकरार
आयेंगे वोह दिन प्यार भरे लौट के
घर लौटेंगे जब वोह प्यार से भटके
उनको न कहना
जो सुन भी न पाएं
तेरे दिल की मासूम धड़कन
तेरे दिल की बात
क्योंकि
सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं
चाहते हो तुम भी वही
चाहते हैं हम भी वही
क्या हुआ जो हम साथे में नही हैं
क्या हुआ गर ठीक हाल़ा त नहीं हैं
बरसेंगे बादल फिर से झमाझम
रहोगे तुम मेरी रूह में हरदम
बन कर एक छोटी सी प्यास
मुझे कुछ न कहना
अब तो चुप ही रहना
लग जाए न की
बेपाक़ नज़र
हो जीये कहीं ख़तम
यह अधूरा सा सफ़र
क्योंकि
सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं
चाहते हो तुम भी वही
चाहते हैं हम भी वही
चाहते हो तुम भी वही
चाहते हैं हम भी वही
प्यार की दौलत है तेरे पास बे शुमार
फिर क्यों करता है अपना दिले बेकरार
आयेंगे वोह दिन प्यार भरे लौट के
घर लौटेंगे जब वोह प्यार से भटके
उनको न कहना
जो सुन भी न पाएं
तेरे दिल की मासूम धड़कन
तेरे दिल की बात
क्योंकि
सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं
चाहते हो तुम भी वही
चाहते हैं हम भी वही
क्या हुआ जो हम साथे में नही हैं
क्या हुआ गर ठीक हाल़ा त नहीं हैं
बरसेंगे बादल फिर से झमाझम
रहोगे तुम मेरी रूह में हरदम
बन कर एक छोटी सी प्यास
मुझे कुछ न कहना
अब तो चुप ही रहना
लग जाए न की
बेपाक़ नज़र
हो जीये कहीं ख़तम
यह अधूरा सा सफ़र
क्योंकि
सुन लिया मैंने जो तू ने कहा भी नहीं
चाहते हो तुम भी वही
चाहते हैं हम भी वही
:)
ReplyDelete