Monday, 30 July 2012

Ifs and buts

Ifs and buts
prolong my decision
like Hamlet I hang loose 
like an indecisive 
pendulum.

One string tied tight-
an end.
The other free-
a beginning.

So what if I'm unable to 
break free?
So what if I die everyday
in living?


Sunday, 29 July 2012

आ सीने से लगा लेती हूँ मैं

पोंछ  दो  पसीने  की टपकती  बूँदें 
आ सीने से लगा लेती हूँ मैं 


क्यों डूबे हो इन बदहवास खयालों से 
आ सीने से लगा लेती हूँ मैं


शिकन न कोई आये माथे पे तेरे आये 
तू कभी न किसी से न मात खाए 
यही दुआ निकलेगी मेरे लबों से 
आ सीने से लगा लेती हूँ मैं 


ग़म के अंधेरों से चलूँ लेकर  तुझे दूर 
समेत लूं अपने आँचल में 
इक छोटे बच्चे की तरह 
आज फ़िर  मर मर के जी ले मेरी जान 
आ सीने से लगा लेती हूँ 


चाँद से दूर कोई घर बना कर 
अपने हाथों में  तेरी मेहँदी लगा कर 
फिर चुरा लूंगी में तेरे सारे ग़म 
आ सीने से लगा लूंगी मैं 


कुछ  थोड़ी देर जी लेने दे मुझे भी 
आज तेरी आँखों से पी लेने दे मुझे भी 
सिमट कर सारे जहाँ का प्यार 
कर के इक सागर तैयार 
लहरों मैं डूब कर हूँ जाएँ हम उस पार 
आ सीने से लगा लेती हूँ मैं 

Monday, 23 July 2012

life goes on

Solemn promises
Broken, shattered
Words left unheard.

Cautious heart
Revolted, rebelled,
rebuked.

Bizarre life
Lived, unlived.
goes on.

Wednesday, 18 July 2012

Wake up


Like a robot, I lived a mechanical life
-mundane, monotonous
 boring
the usual
titter-tatter-
no hopes and  no smiles.
With just a little taste of life,
Some fun unplanned,
I desire the undesired, the undreamed.

I feel ecstatic as you drench me with love
I fly over the mountains as a skylark would.
 I see a rising sun behind the darkness of the night
I  carry your touch , our fragrance everywhere I go.

The life is new now.
A new me waking up
like a circular loop of
the cigarette smoke
-excitingly dangerous.
each heart beat
instructing me
to wake up.

Wednesday, 4 July 2012

चुप्पी सी सधी है दोनों ओर

चुप्पी सी सधी है दोनों ओर
न हम कुछ कहेंगे न वो ही 
जानते -बूझते झूलते हैं 
इन दर्द भरे झूलों पर 
कहाँ गए वो सावन के मदमस्त गीत ?
चुप्पी  सी सधी है दोनों ओर 
न हम कुछ कहेंगे न वो ही ....

माना था हमने आपको खुदा से भी ज्यादा 
कहा था दुनिया से जुदा न होंगे कभी 
झूठे पड़  गए अपने ही वादों पर 
सूख गए वो जंगल जो बोये थे कभी 
न जाने बहार फिर आये न आये 
हम गलत होंगे साबित या फिर सही 
जानोगे  जब हम तुम्हे ही हैं चाहते 
कहेंगे हम भी नहीं और 
सुनोगे तुम भी नहीं ....

हाथ पकड़ कर भर लो बाँहों मैं अब
 भूल जाएँ अपने सारे ग़म 
पर 
चुप्पी सी सधी है दोनों ओर
न हम कुछ कहेंगे न वो ही